Wed. Apr 30th, 2025

भूमि सम्बन्धी अध्यादेश वापस नहीं लिया गया तो सरकार से बाहर हो जाएंगे : महन्थ ठाकुर

काठमांडू, फागुन १ – लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर ने चेतावनी दी है कि वो सरकार से बाहर हो जाएंगे । लोसपा सर्लाही द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधन करते अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए भूमि सम्बन्धी अध्यादेश मधेश विरोधी है । यदि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो नैतिकता के हिसाब से सरकार पर दवाव डालेंगे । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम संघ और प्रदेश सरकार से बाहर होंगे ।
अध्यक्ष ठाकुर ने कल बता दिया था कि भूमि सम्बन्धि अध्यादेश मधेश विरोधी है इसलिए इस अध्यादेश का समर्थन नहीं करेंगे । लोसपा से संघ सरकार में शरदसिंह भण्डारी और मधेश सरकार में रानी शर्मा तिवारी सहभागी हैं ।
जनता समाजवादी पार्टी नेपाल द्वारा भूमि अध्यादेश का विरोध करने के फैसले के एक ही दिन बाद लोसपा ने भी अध्यादेश का विरोध करने का फैसला किया । उपेन्द्र के फैसले के तुरंत बाद लोसपा पर दबाव बन गया और अब सरकार छोड़ने का दबाव है ।

यह भी पढें   माया राई के सन्दर्भ में भी यही पार्टी की धारणा ः दोषी को सजा हो है, लेकिन निर्दोष को सजा नहीं मिले

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *