Sun. Mar 23rd, 2025

क्रियटिभ चिल्ड्रेन होम मान्टेश्वरी द्वारा “सिखाई के लिये स्वस्थ शरीर, स्वस्थ शरीर के लिये खेल” का आयोजन

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–१२ बेलासपुर स्थित क्रियटिभ चिल्ड्रेन होम मान्टेश्वरी ने “सिखाई के लिये स्वस्थ शरीर, स्वस्थ शरीर के लिये खेल” मूल नारा की साथ अभिभावक और बालबालिकाओं बीच खेलकूद की आयोजन की ।
क्रियटिभ चिल्ड्रेन होम मान्टेश्वरी ने वह खेल की पहली संस्करण सम्पन्न की है । सो पूर्व प्राथमिक विद्यालय ने अपनी बालबालिकाएँ के लिये सर्वाङ्गिण विकास के लिये विभिन्न रोचक और रचनात्मक कार्यक्रम करते आयी है, अभिभावक और बालबालिकाएँ को साथ ही सहभागी कराकर एक ही खेल में खेलाया गया बाँके जिला में पहली बार हुई विद्यालय की प्रिन्सिपल खिमा थापा ने बतायी ।
वर्तमान अवस्था में अभिभावकों की व्यस्त समय, विभिन्न विद्युतीय मनोरञ्जन, सामाजिक सञ्जाल लगायत की उपकरणों को प्रयोग में अभ्यस्थ होने की कारण से बालबालिकाओं को शारीरिक विकास, वौद्धिक विकास, सामाजिक विकास और भावनात्मक विकास और संवेगात्मक विकासों को प्रत्यक्ष रुप में पडी हर्य नकारात्मक असर को न्यूनीकरण करने के लिये इस प्रकार की खेल ने सतप्रतिशत सहयोग पहँचाने की जीकर प्रिन्सिपल खिमा थापा ने की ।
मान्टेश्वरी एशोसिएसन बाँके की सचिव समेत रही क्रियटिभ चिल्डे«न होम मान्टेश्वरी की संस्थापक प्रिन्सिपल खिमा थापा ने पहले की जमाना में माता पिता के साथ बारी में खेलते सिखते करने की अवस्था अब वो सम्भव नही है समय की माँग अनुसार ऐसी प्रकार की खेल की आयोजन की गई बतायी ।
अभिभावक और विद्यार्थी समेत करके करीब दो सौ लोगों ने भाग लिया वह प्रतियोगात्मक खेल में दौड, ड्रेसिङ दौड, बेलुन (गुब्बारा) फुलाला, बेलुन (गुब्बारा) फोडना, क्रियटिभिटी क्राफ्ट जैसी खेलें समावेश की गइ थी । खेल खेलने से पहले अभिभावकों ने बडबड महसूस किया था लेकिन खेल में सहभागी होने के पश्चात् फुर्तिला महसूस और उत्साहित हुये थे, मनोरञ्जन हुआ और अपनी बालापन की स्मरण हुई थी प्रतिक्रिया दिये थे । वह प्रतियोगितात्मक खेल में अभिभावक और बालबालिका सहित दौड में सम्मान के.सी. प्रथम, किसन चौधरी द्वितीय और सभित के.सी. तृतीय हुये थे, ड्रेसिङ दौड में एनोल बुढा प्रथम, समृद्धि थापा द्वितीय और आभा पौडेल तृतीय हुये थे ।
इसी तरह बेलुन (गुब्बारा) कलेक्ट खेल में आयान्स पौडेल प्रथम, दीक्षा बुढाथोकी द्वितीय और श्रीयन्सी घिमिरे तृतीय हुये थे, बेलुन (गुब्बारा) बलास्ट खेल में आनभी के.सी. प्रथम, अभिसा पौडेल, समृद्धि के.सी. द्वितीय और आश्रिया पाण्डे तृतीय हुये थे ऐसे ही क्रियटिभिटि दौड में रोशनी मल्ल प्रथम, थान्भी पाण्डे द्वितीय और दिप्सा जोशी तृतीय हुई थी आयोजक ने जानकारी दी ।
अभिभावक म्युजिकल चियर प्रतियोगिता में शिवराज स्वर्णकार प्रथम, पहल के.सी. द्वितीय और धनमाया बि.क. तृतीय हुइृ थी, इसी तरह बालबालिओं की म्युजिकल चियर में प्रनिश धामी प्रथम, समृद्धि चन्द द्वितीय और अर्पन बि.क. तृतीय हुये थे ।
उल्लेखनीय यह है क्रियटिभ चिल्डे«न होम मन्टेश्वरी ने इसे पहले भी शैक्षिक सामाग्री तथा प्रयोग विधि प्रर्दशनी, बालबालिकाओं की सर्वाङ्गिण विकास के लिये शैक्षिक सिखायी, क्रियाकलाप और मान्टेश्वरी विधि प्रस्तुत करके अभिभावकों को जानकारी कराना लगायत की रचनात्मक कार्यक्रमें तथा पठन पाठन की विभिन्न अतिरिक्त क्रियाकलाप ओर खेलकूद लगायत की गतिविधियाँ सञ्चालन करते आयी है ।
मान्टेश्वरी स्कूल, अभिभावक और बालवालिका वीच की सम्बन्ध सकारात्मक और प्रभावकारी बनाना, प्रारम्भिक बाल विकास पाठ्यक्रम में आधारित विषयवस्तु अन्तर्गत की सिखायी, सामाग्री व्यवस्थापन और सिखायी विधि प्रस्तुत करके पुस्तक बिना भी सीखने की अभ्यास भी सम्भव है इस बात संस्थापक प्रिन्सिपल खिमा थापा ने बतायी ।
सिखायी की साथ दूसरी स्थानीय कच्चा पदार्थ और फालतु गया काम ना लगनेवाली सामाग्री प्रयोग करके हस्त निर्मित सुन्दर तथा आकर्षक शैक्षिक सामाग्री तयार किया जा सकता है, उदाहरण प्रदर्शनी मार्फत् अभिभावक और बालवालिकाओं को भी सचेत कराने के लिये प्रदर्शनी की भी समय समय में आयोजन करते आयी क्रियटिभ चिल्डे«न होम मन्टेश्वरी की संस्थापक प्रिन्सिपल खिमा थापा ने बतायी ।
बि.सं. २०७२ साल में स्थापित हुई क्रियटिभ चिल्डे«न होम मन्टेश्वरी ने इस प्रकार की अतिरिक्त क्रियाकलापें भी करते आयी है और शैक्षिक सामाग्रीयाँ स्कूल की नियमित पठन पाठन में इसी विधि के मुताबिक एक मजबूत सिखायी के लिये सिखायी कराते आ रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *