Thu. Mar 28th, 2024

1नेपालगन्ज ,(बाँके) पवन जायसवाल,फाल्गुन १८ गते ।
सुर्खेत जिला में पहली बार वीरेन्द्रनगर में ‘स्वास्थ्य, समृद्धि एवं खुशी की रहस्य शिविर’ फागुन २७ गते से २९ तक(The Secret of Health, Wealth & Happiness)षयक  त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन होेने जा रहा है ।
व्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुर्खेत के आयोजन में इसी  फाल्गुन २७ गते से २९ गते तक होने वाली शिविर में प्रमुख प्रशिक्षक भारत मुम्बई के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त व्यवस्थापन विशेषज्ञ, असीम धैर्य और सिर्जनात्मक प्रकृति के उर्जाशील प्रशिक्षक, ओजश्वी वक्ता व्रम्हाकुमार प्राध्यापक ई.भि. गिरीश समेत की सहभागिता होगी आयोजक संस्था के व्रम्हाकुमार कृष्ण ने जानकारी दिया ।
उसी सम्बन्ध में फाल्गुन १६ गते शनिवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में व्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नेपालगन्ज की क्षेत्रीय संचालिका व्रम्हाकुमारी दुर्गा दिदी ने होनेवाली शिविर की महत्व के बारे में प्रकाश डाली थी ।
उस अवसर पर कनेपाल पत्रकार महासंघ सुर्खेत के उपाध्यक्ष दिपक बुढा, सञ्चारकर्मीयों में रेडियो भेरी एफ.एम.के नारायण कोइराला, समावेशी टि.भी.के ललित भट्टराई,  सुनगाभा टि.भी.के ललित गाहा, कान्तिपुर टि.भी.के कमल पन्त, काक्रेविहार दैनिक के सुशील खड्का सहित के संचारकर्मीयों तथा व्रम्हाकुमारी विष्णु, व्रम्हाकुमार कृष्ण, व्रम्हाकुमार माधव लगायत लोगों की सहभागिता रही थी आयोजक ने जानकारी दिया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: