चीन के साथ मिलकर मोदी बनाएंगे खेल विश्वविद्यालय
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय के लिये चीन के साथ साझेदारी होगी।
मोदी ने सोमवार को खेल महाकुंभ के अवसर पर कहा कि मैंने हाल की यात्रा के दौरान चीन के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात की थी और वे भी इस साझेदारी के इच्छुक थे। मोदी ने इस महीने के शुरू में चीन का दौरा किया था।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी राज्य के स्वर्ण जयंती उपलक्ष्य पर आयोजित किये जा रहे खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।