Thu. Mar 28th, 2024

एक घर एक नल (पानी का नल) कार्यक्रम का संचालन ।
२२ जून,काठमाण्डू,
पीने वाले पानी व साफ सफाई मंत्रालय ने अब आने वाले ३ वर्ष के भीतर सभी के घरों में पानी का नल लगवाने की योजना के संचालन की बात की है । जिसमें थोक वितरण प्रणाली, बारिश का पानी व जलाशयों के पानी का उपयोग किया जाएगा और एक घर एक धारा(नल) नामक योजना का संचालन किया जाएगा । मंत्रालय के प्रवक्ता शंकर प्रसाद सुवेदी ने आथर््िाक वर्ष २०७३ व ७४ में ही लगभग १२ लाख जनता को प्रत्यक्ष लाभ देने की बात कही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: