Fri. Mar 29th, 2024

श्रावण १८



sansad meeting with morcha
गए मध्य रात से मधेशी नेताओं के साथ काँग्रेस, माओवादी द्वारा सहमति का प्रयास जारी है फिलहाल कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया है । सुबह नौ बजे से तीनों पक्ष के शीर्ष नेताओं की बैठक जारी है जिसमें पुनः सहमति के मसौदे को अन्तिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है । गठबन्धन मसौदे में सहमति होने के बाद ही दहाल को समर्थन देने की बात करते आए हैं । संघीय समाजवादी फोरम के सहअध्यक्ष राजेन्द्र श्रेष्ठ के अनुसार सीमांकन में बात लगभग मिल चुकी है किन्तु संघीयता सम्बन्धी मसले पर और राज्य की भाषा नीति तथा न्यायपालिका आदि विषयों पर सहमति नही् हो पाई है । इन मसलों पर फिलहाल सहमति का प्रयास जारी है । जिसके पश्चात् कल प्रधानमंत्री की चुनाव प्रक्रिया के बाद प्रचण्ड पदभार सम्भाल सकते हैं ।



About Author

यह भी पढें   सोच विचार करके ही नया गठबन्धन बनाया है – प्रधानमन्त्री
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: