Sat. Nov 15th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

ब्रिटेन के मोहम्मद फराह ने दस हज़ार मीटर की दौड़ में जीत दर्ज कर गोल्ड हासिल किया है

 काठमांडू,  १४ अगस्त ।
ब्रिटेन के मोहम्मद फराह ने दस हज़ार मीटर की दौड़ में जीत दर्ज कर गोल्ड हासिल किया है
image
मैंनें अपने ३ बच्चों के लिए स्वर्ण पदक जीतें हैं और, अपनें छोटे बेटे के लिए, ५००० मीटर की रेस जीतना चाहता हूं । जो कि २ दिन बाद होने वाली है । बीच में गिरने के बावजूद भी , हिम्मत नही हारी और इस गोल्ड के साथ 33 साल के फराह तीन गोल्ड मेडल जीतने वाले ब्रिटेन के पहले धावक बन गए हैं।
वहीं लॉरा ट्रॉट ने साइकलिंग के टीम इवेंट में अमरीका को हराकर गोल्ड मेडल जीत कर रिकॉर्ड बनाया है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.