Sun. Apr 28th, 2024

आर एन यादव ,पुस -२१
सरकार द्वारा प्रतिवंधित  ड्रोन क्यामेरा उड़ाने पर  उसका  प्रभाव सिने जगत  में पड़ा है । नेपाल में  ड्रोन उडाने  की अनुमति लेने में  कठिनाई की वजह से  नेपाल में होने  वाली  ८ विदेशी सिनेमा की  सुटिङ रद्द होने की खबर  मिली है ।
सुरक्षा संवेदनशीलता के  कारण   सरकार ने  २३ वैशाख ०७२ में  अनुमति विना ड्रोन उड़ाने पर  प्रतिबन्ध लगाया था ।  नेपाल में  सुटिङ  करने की योजना बनाकर  हलिउड, बलिउड तथा चिनियाँ सिनेमा  के  निर्माताओं ने  योजना रद्द करने की जानकारी दी  है ।

dron-camera
बड़ें पर्दा के  सिनेमा के  अतिरिक्त डकुमेन्ट्री, टेलिभिजन सिरियल,छोटी  फिल्में और  रियालिटी शो के लिए  नेपाल में  सुटिङ योजना बना रहे फिल्मकर्मियों ने भी  ड्रोन  का प्रयोग में  कठिनाई  होने के कारण नेपाल में सुटिङ रद्द कर दी है  । नेपाल में शूटिंग व्यवस्थापन करने में  ४ एजेंसियों  द्वारा आने वाले सिनेमा रद्द हुवा है । स्विडेन, बेलायत, अमेरिका, चीन, भारत और जर्मनी द्वारा नेपाल में  शूटिंग की  योजना बनाने वाले  फिल्मकर्मीयो ने  योजना रद्द करने की जानकारी पर्यटन  व्यवसायीयों ने दी है । मेगा एडभेन्चर्स इन्टरनेसनल, धिमालजी सिने ट्रेक्स, बोन ट्राभल एन्ड टुर्स और आइसफ प्रोडक्सन के जरिये  नेपाल में आने  वाले  सिनेमा  की सुटिङ रद्द होने की जानकारी  व्यवसायीयों ने  दी है  ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: