उधोगपति सरावगी सम्मानित
बिरगंज २६ असार | समाजसेवी और उधोगपति बिजय कुमार सरावगी को आज बिरगंज महानगरपालिका ने सम्मानित किया है। महानगरपालिका के कार्यालय मे उत्कृस्ट करदाता के रूप मे सरावगी को यह समान किया गया है। बिरगंज महानगरपालिका के कार्यालय प्रमुख पीताम्बर अधिकारी ने माला और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। फोरम नेपाल मधेश प्रदेश के कोषाध्यक्ष समेत रहे सरावगी ने मिडिया से बात चीत करते हुवे कहा कि नगर के सम्पूर्ण नागरिक आपना अपना कर समय पर दे और अपनी जिमेवारी समझे तो बिरगंज का बिकाश के गति मे आगे बढ़ने मे देर नहीं लगेगी। बिरगंज का बिकाश ख़ाली नेताओ के गाली देने से नहीं होगा ए तो नगर मे रहनेवाले सम्पूर्ण लोग की जिमेवारी है।