१० दिनों से अनशनरत डाँ केसी नाजुक अवस्था में, सरोकारबाला कर रहें हैं सिर्फ विचारविर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ अगस्त ।
व्यवस्थापीका संसद की महिला, बालबालिका, ज्येष्ठ नागरीक तथा समाज कल्याण समिति में चिकित्सा शिक्षा बिधेयक के बिषय में संबन्धीत मंत्री और सरोकारवाला पक्षों के बिच बिचारबिमर्श हुवा हैं ।
इस बिचारबिमर्श में उपप्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्री गोपालमान श्रेष्ठ, स्वास्थ्य मंत्री गिरीराजमणि पोखरेल, पूर्व शिक्षा मंत्री धनीराम पौडेल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गगन थापा और प्रमुख दल के मुख्य सचेत शामिल थें । १० दिनों से डाँ केसी अनसनरत हैं ।