Thu. Mar 28th, 2024

वाईसीएल का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरु

राजनारायण यादव



भाद्र २, काठमांडू । माओवादी केन्द्र निकट भ्रातृ संगठन वाईसीएल नेपाल का राष्ट्रिय सम्मेलन आज से काठमांडू में शुरु हो गया है । कोटेश्वर में स्थित एक पार्टी प्यालेस में सम्मेलन सुरु हुआ है । सम्मेलन को माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने उद्घाटन किया । महाधिवेशन के बाद होने वाला बंदसत्र ने विधान और आर्थिक प्रतिवेदन पारित करेगा । इसके बाद नये नेतृत्व चयन की प्रक्रिया शुरु होगी । नेतृत्व चयन सहमति के आधार में किया जाएगा । लेकिन सहमति न होने पर वोटिङ प्रक्रिया से नेतृत्व चयन किया जाएगा । बन्दसत्र में ५७० प्रतिनिधियों सहभागी होंगे । सम्मेलन के द्वारा १७ सदस्यीय पदाधिकारी सहित १५१ सदस्यीय केन्द्रीय कार्यसमिति का चयन किया जाएगा ।
वाईसीएल अध्यक्ष के लिए दीपशिखा और लक्ष्मी चौलागाई दाबेदार हैं । इसी तरह महासचिव पद के लिए सुवोधराज शेर्पाली और सुमन देवकोटा दावेदार हैं ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल और आयरलैंड के बीच आज मैच
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: