Fri. Mar 29th, 2024

मनोज बनैता, २७ सेप्टेम्बर ।



भारी वर्षाके कारण सैकडाे मधशीयाेंकाे अपने जीवन की अाहुित देनी पडी । मधेस का अधिकांश भूभाग डुबान मे रहा, बाढ के कारण लाखाें मधेशी फुटपाथ पर रहने काे मजबूर हाेगए । घर-बार लगायत खाद्यान्न/अनाज नष्ट का अपुर्निय क्षति झेलना पडा । हजारौं लोग बीमार रहे मधेस के इसी समस्या को मध्ये नजर करते कोशिस फाउंडेशने डा.मनिस खतिवडा और सुभाष गुप्ता के संयोजन मे नवलपरासी जिलाके, प्रतापुर गाउँ पालिका अन्तर्गत गुठी पर्सौनी गावमे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संचालन किया था । कोशिस फाउन्डेसनके २० डाक्टराेंका टिमने सेवा प्रदान किए थे । कोशिसके टीममे मेडिकल चिकित्सक अाैर दन्त चिकित्सक भी सामील थे । वरुन सहनी से प्राप्त जानकारी अनुसार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरमे उक्त गावके कूल ५८५ लोगोको निशुल्क उपचार कियागया था । दन्त चिकित्सक राजीव साहके अनुसार १० लोगोका दाँत का extraction और २५ लोगोका दाँत चेकअप कियागया था । कोसिस फाउन्डेसनको ईस स्वास्थय शिबिर कार्यक्रममे Revive team Nepal, hulaki help center (hulaki news), Non resident madheshi association, madheshi doctors association Nepal, Terai Human rights defender alliance, satya omkaar clinic ,bhairahawa लगायत के संस्थाओने साथ देकर सहयोग किया था । कोशिस फाउन्डेसन का सुभाष गुप्ताने उन सहयोगी हाथाेंकाे तहे दिलसे धन्यवाद किया है और ऐसी कार्यक्रम आनेवाले दिनोमे भि करने का जिकिर किया है ।



About Author

यह भी पढें   माओवादी ने इलाम और बझाङ उपनिर्वाचन में उम्मीदवारी देने का किया निर्णय
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: