Thu. Mar 28th, 2024

हिन्दू मुस्लिम में हुई मतभेद के कारण तनाव में रहा बर्दिया अब शांत हुआ



बर्दिया ,२०७४/०६/१९ | लगातार तीन दिन से गुलरिया नगरपालिका वार्ड-४- के गावं मे हिन्दु ,मुस्लिम के ताजिया अाैर मुर्ति काे लेकर जाे विवाद था कल्ह वह जिला प्रशासन कार्यालय मे दाेनाे धर्माे के प्रमुख लाेगाे के बैठक द्वारा शान्त हुआ, अापस मे लाेगाे ने भाईचारा कायम कर सभी धर्माे का सम्मान कर किसी के धार्मिक कार्य मे दखल अन्दाजी न करने का लिखित प्रतिवद्धता किया है। यह दंगा कुछ ब्यक्तियाें द्वारा किया गया जाना सम्झा अापस मे फुट डालने का षड्यन्त्र था, लाेगाे ने पुलिस प्रशासन काे ही मुख्य दाेषी ठहराया है। मधेशी बाहुल्य इस ईलाके मे शासक वर्ग के लाेग,अपनी/ अपनी राजनीतिक स्वार्थ के कारण ३ दिन तक काेई हल नहीं निकलने का काफी जिक्र हुआ, कल्ह दाेनाे पक्ष के माेहम्मद माईला सांई अाैर महविर राड ने गलेमिलकर अापसि सहमति कायम करते हुये जल्द ही सद्भाव रैलि निकालने की भी  समझदारी की है।



About Author

यह भी पढें   निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ६ सौ ५१ लोग लाभान्वित हुये
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: