Tue. Dec 3rd, 2024

डीभी से अाने वाले नागरिक कूडेदान में फेकने के लायक : ट्रम्प

१९ दिसम्बर

राष्ट्रपति के लिए चुनावी अभियान के समय से ही डिभी चिठ्ठा कार्यक्रम बन्द करने का नारा  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प देते अा रहे हैं । उन्हाेंने एक बार फिर कडी टिप्पणी की है उन्हाेंने कहा है कि डीभी के द्वारा अाने वाले नागरिक किसी काम के नही‌ं हैं वाे कूडेदान में फेकने के जैसे हैं ।

 

-अमेरिका हर  वर्ष ५० हजार आप्रवासी काे चिठ्ठा कार्यक्रम के द्वारा अमेरिका में जगह देता है ।

यह भी पढें   ११ बजे तक २५ प्रतिशत मतदान किया गया

-नेपाल से अब तक करीब १६ हजार नागरिक डिभी द्वारा अमेरिका जा चुके हैं । गत वर्ष ३४ साै नेपाली डिभी चिठ्ठा से अमेरिका प्रवेश किए थे।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: