प्रदेश नंं ७ में ७ सदस्यीय मन्त्रिमण्डल
धनगढी, १८ फरवरी । प्रदेश नं. ७ में ७ सदस्यीय मन्त्रिमण्डल बनाया गया है । मुख्यमन्त्री त्रिलोचन भट्ट सहित शनिबार ६ मन्त्री ने पद तथा गोपनियता की शपथ ली है । उन लोगों को प्रदेश प्रमुख मोहनराज मल्ल ने शपथ दिलाया है । मन्त्री मण्डल में माओवादी को मुख्यमन्त्री सहित ३ और एमाले को ४ मन्त्रालय मिला है । माओवादी से झपट बोहरा आर्थिक मामिला तथ योजना मन्त्री, बिनिता चौधरी भूमि व्यवस्था, कृषि तथा सहकारी मन्त्री बने है ।
इसीतरह नेकपा एमाले से प्रकाश शाह आन्तरिक मामिला तथा कानुन मन्त्री, पठान सिंह बोहरा भौतिक तथा पूर्वाधार मन्त्री, दीर्घ सोडारी सामाजिक विकास मन्त्री और माया भट्ट उद्योग, पर्यटन, वन तथा वातवारण मन्त्री बने हैं ।
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमन्त्री और मन्त्रियों ने धनगढी चटकपुर स्थित शहीद गेट में जा कर शहीदों की मुर्ति पर माल्यार्पण किया है । उन लोगों की पदभार आज आइतबार होने जा रहा है । शपथ ग्रहण समारोह में पूर्वमन्त्री, प्रतिनिधिसभा तथा राष्ट्रीयसभा सांसद्, प्रदेश सांसद्, राजनीतिक दल के नेता, विभिन्न मन्त्रालय के सचिव, सुरक्षा निकाय के उच्च अधिकारी सहभागी थे ।
