Sat. Sep 7th, 2024

सोलुखुम्बु २९ जून । सोलुखुम्बु जिला स्थित कुण्ड नगरपालिका–११ में आज सुबह जीप दुर्घटना होने के कारण ६ लोगों की मौत हो गई है । पुलिस ने कहा है कि नेचा सल्लान से पतले बजार की ओर जा रहे को१झ १८६० नम्बर की जीप शुत्रबार बिहान ७ः३० बजे दुर्घटना हुई है । मृतकों में से शिवकुमार यादव का पहचान हो गया है, अन्य मृतकों की पहचान होना बांकी है । दुर्घटना में घायल एक ९ वर्षीय बालक को उपचार के लिए जिला सदरमुकाम ले गया है । घटनास्थल सदरमुकाम सल्लेरी से १३ किलोमिटर दूरी में है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: