विप्लव समूह के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार
१ अगस्त, रौतहट । रौतहट में प्रहरी ने प्रतिबन्धित नेत्र विक्रम चन्द ‘विप्लव’ नेतृत्व नेकपा का ४ जना कार्यकर्ता को हथियार सहित हिरासत में लिया है । जिला का उत्तरीभेग चन्द्रपुर नगरपालिका के तीन नम्वर वडा कार्यालय में आग लगाने पर कल बुधवार शाम को प्रहरी ने विप्लव समूह के ४ कार्यकर्ता को हथियार सहित हिरासत में लिया है ।
जिला प्रहरी रौतहट के श्रोत अनुसार चन्द्रपुर नगरपालिका वडा नम्वर चार टेकान टोल का मानबहादुर वाइवा और राम बहादुर घिसिङ लगायत चार व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है । जिला प्रहरी श्रोत के अनुसार हिरासत में लिये गये व्यक्तियों के बयान के अधार पर जब चन्द्रपुर का टेकानटोल स्थित वाइवा और घिसिङ के घर में खानतलासी किया गया तो घिसिंग के घर से एक थान स्वचालित पेस्तोल और एक थान नलकटुवा पेस्तोल सहित १० राउन्ड गोली बरामद किया गया है ।
प्रहरी ने बताया कि वाइवा पूर्व माओवादी कार्यकर्ता है कुछ महीनों से विप्लव माओवादी का सहयोगी के रुप में रह रहा था । अन्य के ऊपर अनुसन्धान जारी है ।
