Fri. Mar 29th, 2024

नेपाली सेना के भर्ना चयन में अनियमितता, ४ सैनकि सहित २७ ऊपर अनुसन्धान

२३ अक्टुबर, काठमांडू । नेपाली सेना के भर्ना चयन में आर्थिक लेनदेन तथा अनियमितता पाया गया है ।
पाँच हजार ८०० व्यक्तियों के लिये गत श्रावन १९ गते सूचना प्रकाशित कर ४० भर्ना केन्द्रों से चयन प्रक्रिया के क्रम में कुछ स्थानों पर अनियमितता पाया गया है ।
भर्ना प्रक्रिया में सैनिक के ही संलग्नता में नकली तथा आर्थिक लेनदेन होने के आशंका पर नेपाली सेना ने अनुसन्धान कर कारबाई की गरी प्रक्रिया को आगे बढाया है ।
जंगी अड्डा के अनुसार ४ सैनिक और अन्य २३ गैरसैनिकों के ऊपर अनुसन्धान हो रहा है ।
जंगी अड्डा ने जानकारी दिया कि उत्तर पश्चिम पृतना हेडक्वाटर के केन्द्र में नकली परिचय पत्र बनाकर नकली ३ व्यक्ति और श्री नम्बर ५ बाहिनी अड्डा, कैलाली के केन्द्र में आर्थिक लेनदेन करने की आशंका में एक व्यक्ति सैनिक के ऊपर अनुसन्धान चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: