Fri. Mar 29th, 2024

थकसा बाँके ने राहात कोष की स्थापना की

नेपालगन्ज,(बाँके)पवन जायसवाल बैशाख ९ गते । विश्वब्यापी महामारी के रुप में पैmला हुआ कोरोना कोभिड —ज्ञढ के कारण समस्या में रहें दैनिक ज्याला मजदूरी करनेवाले तथा अति गरीब, आपाङ्ग, असहाय के लिये थारु कल्याणकारीणी सभा बाँके ने ऋयखष्म (ज्ञढ च्भष्भिा ँगलम, द्यबलपभ स्थापना करके बैशाख ९ गते से राहात संकलन करेन की कार्य शुरु किया है ।
थारु कल्याणकारिणी सभा बाँके के सभापति बिनोद थारु खुद कोष में १० हजार रुपैयाँ प्रदान करके शुरुआत किया है । सभापति विनोद थारु क अनुसार यह महामारी के समय में सभी के साथ और सहयोग आवश्यक है । हमारी छोटी सहयोग से कहीं किसी का भूजना लगा चुल्हा अगर बलता है तो यसे बडा मानव धर्म कु भी नही है इस लिय राहात कोष की स्थापना किया गया है । संकलन हुआ राहात दैनिक ज्याला मजदूरी करनेवाले तथा अतिगरिब, आपाङ्ग, असहाय को सहयोग किया जाएगा बताया ।
थकसा बाँके ने इस बिपद की घडी में सभी को होनेवाली सहयोग करने के लिये अपील समेत किया है । आज ही कुछ नगद और खाद्य संकलन हुआ है । संकलन होने की क्रम भी जारी रही है । यह कार्य में सहयोग करने के लिये सभी लोगों से अनुरोध भी किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: