Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

कोरोना संक्रमित ५ व्यक्ति की मृत्यु, मरनेवालों की संख्या ७० पहुँच गई

काठमांडू, ७ अगस्त । नेपाल में कोरोना संक्रमित ५ नयां व्यक्ति की मृत्यु हुई है । नयां मृतक सहित मरनेवालों की कूल संख्या ७० पहुँच गई है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय ने शुक्रबार आयोजित पत्रकार सम्मेलन मार्फत इस बात को पुष्टी की है ।
सार्वजनिक तथ्यांक अनुसार पिछली बार पर्सा जिला के ३, सर्लाही और सिरहा के १–१ व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. जागेश्वर गौतम के अनुसार पर्सा जिला में ४५ वर्षीय पुरुष, ७९ वर्षीय पुरुष और ५७ वर्षीय पुरुष का निधन हुआ है । इसीतरह सिरहा में मरनेवाले २५ वर्षीय पुरुष और सर्लाही में मरनेवाले ४५ वर्षीय पुरुष हैं ।
मन्त्रालय के अनुसार पिछले २४ घंटों में कूल ४६४ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है और यही अवधि में ४२५ व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस भी हो चुके हैं । इसतरह कोरोना से ठीक होकर अपने घर जानेवालों की कूल संख्या १५८१४ पहुँच गई है ।

यह भी पढें   आईसीसी विश्वकप क्रिकेट नेपाल और यूएई बीच मुकाबला

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *