Fri. Mar 29th, 2024

IMG_9256नेपालगंज,पवन जायसवाल ।
मानवीय अभियान में रेडक्रस को १५० वर्ष पहुँचने के अवसर पर १५०  मूल नाराओं के साथ विश्व रेडक्रस दिवस नेपालगंज में बैशाख २५ गते बुद्धवार(मई ८ ) बिचिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया ।



हरेक वर्ष ८ मई के दिन रेडक्रस के संस्थापक एवं महामानव जँ हेनरी ड्यूना के जन्म दिन के अवसर पर विश्व भर के १सौ ८७ राष्ट्रो्र ने दिवस मनाता आ रहे है ।
सदा जैसे इस वर्ष झै भी  ८ मई के दिन नेपाल अधिराज्य भर में रहा रेडक्रस के जिला शाखा और उपशाखाओं ने विभिन्न प्रकार का जनचेतना मूलक कार्यक्रमों का  आयोजन करकके विश्व रेडक्रस  दिवस मनाया गया ।

इसी तरह नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बांके जिला  शाखा ने नेपालगंज नगर में  जनचेतनामूलक प्रभातफेरी कार्यक्रमों का आयोजन करके बैशाख २५ गते बुधवार ८ मई को विश्व रेडक्रस दिवस मनाया गया ।
नेपालगन्ज के  धम्बोझी चौक से शुरु हुआ रैली  घरवारीटोल, बागेश्वरी मोड, त्रिवेणी मोड, त्रिभुवन चौक, भेरी अंचल अस्पताल चौक होते हुयें  नेपालगन्ज के  बांके बागिया स्थित में रहा नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बांके शाखा के भवन में पहुंचकर  सभा में परिणत हुआ था ।
विश्व रेडक्रस दिवस के अवसर पर  नेपाल रेडक्रस सोसाइटी के केन्द्रीय उपाध्युक्ष अजीत कुमार शर्मा ने विश्व में रेडक्रस अभियान शुरु हुआ आज  ८ल मई के दिन १५० वर्ष पहुंच है बताते हुयें  विश्व रेडक्रस दिवस ने देश में शान्ति अमन चयन जल्द से ही आयें अपना  शुभकामना व्यक्त किया । IMG_1919
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बंँके जिला शाखा के सभापति गोवर्धन सिंह सम्झना ने रेडक्रस हरेक व्यक्तियों के  दुःख मेें साथी रहा है बबताते हुयें नेपाल रेडक्रस सोसाइटीे को आज ८ मर्य को ५० वर्ष पहुंचे मे के अवसर पर स्वर्ण जयन्ती वर्ष मनाया जा रहा है ।
इसी तरह सभापति सम्झना ने रैली  में  सहभागी हुयें सभी  सरसकारी, गैरसरकारी, शिक्षण संस्था, स्वास्थ्य संस्था लगायत रेडक्रस प्रेयिों को धन्यबाद के साथ आभार व्यक्त किया ।
रैली में  साझेदार निकाय के प्रतिनिधि, सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालय के प्रमुख, नगर  क्षेत्र के अन्दर में रहे नेपाल रेडक्रस सोसाइटी  के  उपशाखाओ. में रहे बेलासपुर, सदरलाइन, बांकेबयिया, घरवारीटोल, संचारकर्मी, जुनियर रेडक्रस सर्कल जय बागेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, धम्बोझी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, महेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्याालय, ज्ञानोदय विद्या निकेतन, भेरी इङ्गलिस हाईस्कुल, शारदा निम्न माध्यमिक विद्यालय, प्रभात मेमोरियल हाई स्कूल, वेष्टजोन इङ्गलिस मिडियम स्कूल तथा स्वास्थ्य शिक्षण संस्थाओं में भेरी नर्सिङ्ग कलेज, चिकित्सा शास्त्र अध्ययन संस्थान नर्सिङ्ग क्याम्पस, कलेज अफ अलाईड हेल्थ साइन्स, वेष्टर्न नसिंङ्ग क्याम्पस, और कैलपाल हस्पिटल एण्ड कलेज लगायत करीब ७सौ ५० लोगों की  सहभागिता रही ।
कार्यक्रम में जयबागेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के जुनियर रेडक्रस सर्कल के पदाधिकारी सदस्य÷विद्यार्थीयों नेें बैण्डबाजा रैली में  प्रर्दशनी किया इस के साथ सभा में  रेडक्रस का प्रतिक चिन्ह भी  प्रर्दशनी किया ।
इसी तरह  नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बांके शाखा के द्धारा संचालित होते आ रहा क्षेत्रीय रक्तसंचार सेवा नेपालगंज और कोहलपुर रक्तसंचार इकाई में खुला रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।  खुला  रक्तदान कार्यक्रम में ३२  लोगों ने रक्तदान किया था ।
दिवस के ही  अवसर में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी कोहलपुर उपशाखा ने हाजिरी जवाफ प्रतियोगिता और रैली,  कुसुम उपशाखा ने रेडक्रस सम्बन्धी लोकगीत प्रतियोगिता एवं स्वेच्छिक चन्दा संकलन किया, सीतापुर उपशाखा ने वकत्तृवकला प्रतियोगिता किया, बागेश्वरी, गंनापुर और कचनापुर उपशाखा ने रेडक्रस से सम्बन्धित प्रचार प्रसार सन्देश मूलक प्रभातफेरी रैली का आयोजन किया था । कार्यक्रम में बांके जिला प्रशासन कार्यालय बांके के प्रशासकीय अधिकृत बसन्त कुमार कनौजिया, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी सामुदायिक आंखा उपचार तथा स्वास्थ्य प्रवर्धन कार्यक्रम के निर्देशक कमल बराल, प्रोग्राम म्यानेजर बद्री प्रसाद श्रेष्ठ आदि लोगों का सहभागिता रही कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकृत दोलख बहादुर डांगी ने किया नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बांके शाखा के प्रहलाद विश्वकर्मा ने जानकारी कराया ।



About Author

यह भी पढें   उपप्रधानमन्त्री श्रेष्ठ छोनछिन में
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: