आज होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित
काठमाडौं ।
प्रतिनिधि सभा की बैठक आज होने जा रही है । दिन के १ बजे बैठक शुरु होगी जो दिवंगत सांसद के निधन में शोक प्रस्ताव पारित करने के बाद स्थगित कर दी जाएगी ।
बुधबार के बैठक में पूर्वमन्त्री नवीन्द्रराज जोशी और पूर्वसभासद् लक्ष्मी देवी भण्डारी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने की कार्यसूची है ।
कांग्रेस नेता जोशी कीाचैत १३ गते और भण्डारी का चैत १६ गते निधन हो गया था ।