Thu. Mar 28th, 2024

bamdev gautamप्यूठान, असार १३- नेकपा एमाले के उपाध्यक्ष बामदेब गौतम ने दावा किया है कि वैद्य नेतृत्व वाली नेकपा-माओवादी चर्चा मे रहने के लिये क्रान्तिकारी बात कर रही है । उन्होने कहा कि वैद्य माओवादी पार्टी जितना भी क्रान्तिकारी बात क्यों न करे वह चुनाव मे जरुर भाग लेगी। प्युठान मे संचारकर्मीयों से बातचित करते हुये उन्होने कहा कि वैद्य लगायत सभी पार्टी चुनाव मे भाग लेगि और निर्वाचन हगहन मे ही होगा । उन्होने कहा कि ‘वैद्यजी से वार्ता हो रहि है वे निर्वाचन मे जरुर भाग लेगें । उनके अनुसार अगर ‘वैद्य भाग लेगें तो और अन्य असन्तुष्ट भि भाग ले सकते हैं । उन्होने कहा कि एमाले चुनाव की तैयारी मे लग चुका है । इधर सरकार गठन की प्रक्रिया के प्रति अपनी असन्तुष्टि जनाते हुये वैद्य माओवादी नेअपनी माग पुरा नही होने तक चुनाव मे भाग नही लेने की बात दोहरायी है । उसने प्रधानन्यायाधीश नेतृत्व वाली चुनावी सरकार का विघटन, सर्वपक्षीय गोलमेच सम्मेलन लगायत की माग राखते आ रहा है ।

इसबीच चुनावी प्रक्रिया मे सहभागि कराने के लिये उच्चस्तरीय राजनीतिक समिति के संयोजक विजयकुमार गच्छदार नेकपा–माओवादी के साथ वार्ता कर रहें हैं । उनलोगों के व्दारा रखी गयी माँग और राजनीतिक समिति मे की गयी निर्णय के अधार पर फोरम लोकतान्त्रिक के अध्यक्ष गच्छदार माओवादी अध्यक्ष मोहन वैद्य के साथ वार्ता करनेवाले हैं । वार्ता का समय अभी तय नही हुआ है । समय मिलाने का काम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: