Fri. Mar 29th, 2024

OLYMPUS DIGITAL CAMERAकैलास दास,जनकपुर, कार्तिक १ । जिला प्रहरी कार्यालय धनुषा ने जनकपुर के तिरहुतिया गाछी मे शुक्रवार अगहन मे होने वाले संविधान सभा निर्वाचन में कैसे मतदान किया जाऐगा उसके लिये नमुना मतदान किया है ।



इस नमुना मतदान मे प्रहरी जवान और म्यादी प्रहरी के संयुक्त रुपमे मतदान स्थल के सुरक्षा और मतदान केन्द्र के गतिविधि के  सम्बन्ध मे नमुना मतदान का अभ्यास जिला प्रहरी कार्यालय ने किया है ।

धनुषा जिला मे रहे अति संवेदनशील क्षेत्र मे सुरक्षा की व्यवस्था कडाई के लिए नमुना मतदान का अभ्यास किया गया प्रहरी नायब उपरक्षिक सन्तोष सिंह राथौड ने यह जानकारी दी है । इस अभ्यास के क्रम मे सख्त अपांग के लिए भी विशेष व्यवस्था के साथ निर्वाचन मे कराने के लिए विशेष किसिम की व्यवस्था भी किया गया है ।

उसी प्रकार प्रहरी और म्यादी प्रहरी के संयुक्त अभ्यास इस मे नमूना मतदान किया गया है । नायब उपरिक्षक राथौड के अनुसार नेपाल विश्व के नमुना देश मे से एक है इस लिए सिक्वेल अनुसार निर्वाचन पुनः हो रहा है । प्रहरी जवान के सम्बोधन करते हुए उन्होने कहा कि इसे सफल करने के लिए यह जिम्मेवारी गहनता पूर्वक करनी होगी । शान्ति पूर्वक कैसे निर्वाचन सफल होगा उसके लिए अभी से ही अभ्यास करना होगा उन्होने कहा ।

OLYMPUS DIGITAL CAMERAसंविधान सभा निर्वाचन को ३ श्रेणी मे विभाजन कर सुरक्षा व्यवस्था कडा किया जाऐगा । अति संवेदनशील, संवेदनशील और समान्य निर्वाचन मतदान स्थलों पर  धनुषा के ३०८ मतदान स्थल मे ५५४ मतदान केन्द्र रखा गया है । धनुषा के १२६  स्थल अति संवेदनशील, ११५  संवेदनशील और ६८  स्थल सामान्य है ।
धनुषा जिला मे १ हजार ५ सौ ३३ प्रहरी जवान और उतनाही संख्या मे म्यादी प्रहरी निर्वाचन किया जाऐगा उपरिक्षक राथौड जानकारी दी है ।

धनुषा मे जम्मा ६ सौ ६६ म्यादी प्रहरी और उतनाही संख्या मे प्रहरी जवान परिचालन किया जाऐगा । अति संवेदनशील माना गया क्षेत्र मे एक केन्द्र मे सई वा असई के नेतृत्व मे ६ म्यादी प्रहरी और ६ प्रहरी जवान को संयुक्त रुपमे खटाया जाऐगा  । संवेदनशील स्थल मे ४ सौ ८४, सामान्य क्षेत्र मे ३८३ म्यादी प्रहरी और प्रहरी जवान के  भी उसी अनुसार खटाया जाऐगा ।
वैसे ही २ मोवाइल गस्ती परिचालन भी किया जाऐगा । शान्ति सुरक्षा के लिए २  स्ट्राईकिंग परिचालन किया जाउेगा प्रहरी नायब उपरिक्षक राथौड जानकारी दी है ।



About Author

यह भी पढें   होली की हुड़दंग में हुई गैंग फाइट दो की हत्या
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: