Fri. Mar 29th, 2024

rastriya banijya bankसन्दिप कुमार बैश्य , अगहन २७ गते , बर्दिया
राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक ने सुरु किया हुआ कृर्षि कर्जा कार्यक्रम प्रति यहाँ के किसानो का आजकल बढरहा है आकर्षण ।किसानो के जीवनस्तर मे सुधार लाने के लिए सरकार ने पिछले आर्थिक वर्ष से लागू किया गया कृर्षि कर्जा प्रति किसानो का आकर्षण्ँ बढ रहा है राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक धनगढी शाखा ने यह जानकारी दी है । धनगढी शाखाने यहाँ के १ सो ६१  किसानो को कृर्षि कर्जा मे रकम लगानी किया गया है । बैंकने कृर्षि कर्जा शीर्षक मे प्रतिव्यक्ति रु तीन लाख से रु १५ लाखतक लगानी करता आ रहा है राष्ट्रिय वाणिज्य बैंक धनगढी शाखा के प्रबन्धक गोविन्द अधिकारी ने यह जानकारी दी है ।
उनके अनुसार कृषि कर्जा मे एक किसानो को रु १० लाखतक लगानी करने का धनगढी शाखा ने स्वी कृति दी है । कृर्षि कर्जा कार्यक्रम लागू होने के बाद पिछले आर्थिकवर्ष से चालू  आर्थिकवर्ष  असोज महिने के अन्ततक  दो दर्जन से ज्यादा किसान लाभान्वित हुए है धनगढी शाखाने जानकारी दी है । बैंकने पिछले आर्थिकवर्ष ही ये शीर्षक मे रु एक करोड लगानी किया है । बैंकने कृषि कर्जाके साथ घरकर्जा, सोनसकर्जा, सवारीसाधन कर्जा और व्यापारिक लगायत के कर्जा प्रवाह समेत प्रवाह करता आरहा है ।
असोज महिनेके अन्त तक बैंकने १ सो १५ लोगाको घरकर्जा, ३ हजार ७१ लोगाको सोना कर्जा, ९ लोगाको सवारी कर्जा और २ सो २१ लोगाको व्यापारिक कर्जा प्रवाह किया है प्रबन्धक अधिकारीने  बताया है ।
असोज महिनेके अन्ततक बैंकने रु ८८ करोड ७ लाख निक्षेप सङकलन किया है । इसअवधिमे रु ७३ करोड ५७ लाख लगानी किया गया है बैंकने बताएया है । बैंकने रु १ करोड ७४ लाख मुनाफा आर्जन किया है ।Rastriya-Banijya-Bank



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: