Fri. Feb 14th, 2025

के.एल. दुगड द्वारा एम्बुलेन्स सहयोग

पवन जययसवाल/ बाँकेनेपालगन्ज:बाँके जिला के मनिकापुर
गाबिस से लायन्स क्लव अफ इन्टरनेशनल
३२५ बी-२ क्षेत्र नं ६ अन्तरगत का लायन्स
क्लव अफ नेपालगन्ज, सिद्धि विनायक ने
एम्बुलेन्स सञ्चालन में लाया है। लायन्स
क्लव अफर् इन्टरनेशनल ३२५ बी-२ के
निवर्तमान डिष्ट्रिक गर्भनर लायन सेम शाक्य
और के.एल. दुगड समूह के प्रबन्धक प्रदीप
कुमार छाछेड ने संयुक्त रुप में एम्बुलेन्स
का उद्घाटन किया। एम्बुलेन्स सञ्चालन में
आने के बाद मनिकापुर राँझा विमानस्थल
में आनेवाले बिमारियों को राहत मिलने की
उम्मीद की गई है। सामाजिक उत्तरदायित्व
अर्न्तर्गत के.एल. दुगड समूह ने क्लबको
आधुनिक उपकरण सहित का एम्बुलेन्स
उपलव्ध कराया है। उद्घाटन समारोह को
सम्बोधन करते हुए निवर्तमान डिष्ट्रिकर्
गर्भनर शाक्य ने कहा कि प्राप्त सहयोग को
भरपूर सदुपयोग किया जाएगा।
उसी अवसर में के.एल. दुगड समूह के
प्रबन्धक प्रदीप कुमार छाछेड ने कहा कि
सामाजिक उत्तरदायित्व अर्न्तगत एम्बुलेन्स
उपलब्ध कराया गया है। उनके अनुसार
ऐसा सहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा।
लायन्स क्लव अफ नेपालगन्ज सिद्धिविनायक
के अध्यक्ष र्सर्ूयकुमार श्रेष्ठ केी अध्यक्षता
में सम्पन्न कार्यक्रम में सिनियर डिष्टिक
एडभाईजर मधुसूदन शर्मा रिजाल, मनिकापुर
गाबिस के पर्ूव गाविस अध्यक्ष पदम अर्याल,
उत्तरकुमार गौतम सहित ने अपने-अपने
विचार व्यक्त किए थे।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: