Thu. Mar 28th, 2024

11 12 14 sem shakay 15 OLYMPUS DIGITAL CAMERAनेपालगन्ज, (बाँके) पवन जायसवाल, १६ गते ।
बाँके जिला के नेपालगञ्ज में चलरहे ‘मध्यपश्चिमाञ्चल उद्योग व्यापार एवं जडीबुटी प्रर्दशनी मेला तथा बाँके पर्यटन महोत्सव २०७०’  में बाँके जिला के आर्थिक पक्षों को मजबूत बनाने में योगदान पहुँचाते आ रहे  विभिन्न क्षेत्रों के व्यतित्वों को माघ १५ गते को सम्मानित किया गया ।
महोत्सव के उद्घाटन शत्र में  विभिन्न व्यक्तियों को उपराष्ट्रपति परमानन्द झा ने सम्मानित किया । सम्मानित होने वाले व्यक्तित्वों में द्धन्द्धकाल के समय बम में परकार पैर बेकाम हो गये  उद्यमी व्यवसायी डिल्ली रेग्मी, अन्र्तराष्ट्रीय स्तरों में नाम कमाने मे सफल क्रिकेट खेलाडी महेश क्षेत्री, नेपालगञ्ज में राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुचने में सफल क्रिकेट खेलाडीयों के  क्रिकेट प्रशिक्षक दिपेन्द्र प्रताप सिंह, जडीबुटी के हर्ब के रुप में रहा मध्य तथा सुदुरपश्चिम के केन्द्र विन्दु नेपालगञ्ज में नेपाल जडीबुटी संघ स्थापना करने वाले संस्थापक अध्यक्ष श्याम कुमार टण्डन, वरिष्ठ कलाकार प्रेम प्रकाश मल्ल, जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में अमुल्य योगदान देकर हाल समाज सेवा में रहे लाइन्स क्लव डी ३२५ वि टु के गर्भनर सेम शाक्य को सम्मान भी किया गया ।
इसी तरह स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान पहु“चाते आ रहे नेपालगञ्ज मेडिकल कालेज के प्रबन्धक निर्देशक डा. सुरेश कुमार कनोडिया, समाजसेवी एवं उद्योगी रतन कुमार टण्डन, नेपालगञ्ज उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्षयों में दामोदर आचार्य, सतीश चन्द्र अग्रवाल, अच्यूत प्रसाद प्रसाई, कन्हैया लाल टण्डन और स्थानीय स्रोत और साधन को सदुपयोग करते आ रहे के.एल.दुगड गु्रप के महाप्रबन्धक कुमुद कुमार दुगड और महिला व्यवसायी की नेतृत्व कर रही व्यवसायी एवं नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ की उपाध्यक्ष भवानी राणा क सम्मान किया गया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: