ट्रेक्टर की ठोकर से घायल चोकट महतो की मृत्यु
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । 13गते को बीरगंज में ट्रेक्टर की ठोकर से घायल बीरगंज 32के 59बर्षीय चोकट महतो जिन्दगी की जंग हार गयी। मेडिसिटी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को इनकी मृत्यु हो गयी है। ट्रेक्टर के चालक घटना के बाद फरारहै। पुलिस उसको तलाश रही है। उपयुक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर्सा से मिली हैं।