एमाले केन्द्रीय सदस्य सर्लाही के सह इंचार्ज रीता कुमारी ने पार्टी से दिया राजीनामा
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । नेकपा एमाले के केन्द्रीय सदस्य तथा सर्लाही जिला के सह इंचार्ज रीता कुमारी ने एमाले से प्राथमिक सदस्य भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजीनामा की घोषणा की हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया हैं कि ओली ने प्रतिनिधि सभा तथा प्रदेश सभा में किसी दल के साथ गठबंधन न करने की प्रतिबद्धता जाहिर किया था। इसके बाद नाकाबंदी कर नेपाली जनता को दुख पहुंचाने बाले तथा मधेशी पहाड़ी के बीच नफरत फैलाने बाले जनता समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है। इसी तरह राजतंत्र के पोषक तथा संघीयता बिरोधी राप्रपा से सांठगांठ कर लाखो एमाले कार्यकर्ता के योगदान को कुठाराघात किया है। ऐसी स्थिति में पार्टी में रहना उचित नहीं है।
सीता कुमारी की राजीनामा से एमाले पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है।