Thu. Mar 28th, 2024

a b f g DSC04760 DSC04756नेपालगन्ज , (बाँके) पवन जायसवाल, चैत्र १गते ।
बाँके जिला नेपालगन्ज में आयोजित  विशेष समारोह के बीच विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तित्वओं को   सम्मान किया गया ।
दो धर्म गुरु सहित नौ लोगो को शान्ति दूत के रुप में सम्मान किया गया है।
युनिभर्सल पीस फेडरेशन शान्ति के क्षेत्र में काम करते आरही एक अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ने धार्मिक तथा सामाजिक सद्भाव कायम करने के लियें अग्रणी भूमिका निर्वाह करके योगदान करने वाले हिन्दू धर्म गुरु तथा बाँगेश्वरी मन्दिर के महन्त धार्मिक सद्भाव तथा अन्तर धार्मिक मञ्च के अध्यक्ष चन्द्रनाथ योगी और धार्मिक सद्भाव तथा अन्तर धार्मिक मञ्च के उपाध्यक्ष मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अब्दुल जब्बार मन्जरी को वह संस्था के अन्तरराष्ट्रीय निर्देशक डा. रवर्ट किट्टेल ने शान्ति दूत के रुप में रहे विभिन्न ब्यत्तित्वको सम्मान पत्र प्रदान किया था । लायन्स क्लब अन्तरराष्ट्रीय एरिया ३२० बी २ के निवर्तमान गभर्नर शेम शाक्य ने खादा ओढाकर सम्मान किया था ।
इसी तरह नेपालगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ, गोरखा युनाइटेड उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक निर्देशक केशर बहादुर आले, नेपाल मानव धर्म सेवा समाज की नन्दिनी वाईजी, नेपालगन्ज दैनिक के सम्पादक झलक गैरे, समाजसेवी हीराकाजी शाक्य, नेपाल क्यान्सर अस्पताल सोनपुर के अध्यक्ष किस्मत कुमार कक्षपति और भेरी साहित्य समाज के अध्यक्ष एवं साहित्यकार हरि प्रसाद तिमिल्सेना को भी शान्ति दूत के रुप में सम्मान किया गया है ।
उस संस्था बाँके जिला के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार पूर्ण लाल चुके के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में सम्मानित हिन्दू धर्म गुरु चन्द्र नाथ योगी और मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अब्दुल जब्बार मन्जरी, लायन्स क्लब अन्तरराष्ट्रीय एरिया ३२५ बी २ के निवर्तमान गभर्नर शाक्य, नेपालगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष कुष्ण  प्रसाद श्रेष्ठ, गोरखा युनाइटेड उच्च मा.वि.के संस्थापक निर्देशक आले, सेमिनार के दो लोग सहभागीयों ने विश्व शान्ति के लियें आयोजक संस्था ने दिया  योगदान के बारे में चर्चा करते हुयें सामाजिक सद्भाव कायम करने के लियें, नैतिक शिक्षा के माध्यमों से सकारात्मक सोंच का विकास करके मुलुक मेें शान्ति स्थापना करना सभी पक्ष और क्षेत्रों  से योगदान होने में वचार व्यक्त किया था ।
उसीे अवसर पर संस्था के क्षेत्रीय निर्देशक रुपसिंह भण्डारी और सह निर्देशक डिभाइन चानस ने भी अपना विचार ब्यक्त किया था ।
इसी के वीच काठमाडौं बाहर के  पाँच क्षेत्र का स्थलगत अध्ययन भ्रमण के क्रम में एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. चुङ इल योङ और नेपाल च्याप्टर के विनोद डाँगी नेपालगन्ज आकर  संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों  में सहभागी हुयें थे ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. चुङ इल योङ ने संस्था में आवद्ध सदस्यों को नैतिक शिक्षा सम्बन्धि महत्वपूर्ण बाते भी कक्षा में बताया ।
उसी अवसर में डा. रोवर्ट किट्टेल ने भी अपना ४० वर्ष लम्बा अनुभव के बारे प्रकाश डाला संस्था के क्षेत्रीय निर्देशक रुपसिंह भण्डारी जानकारी दिया ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: