Fri. Mar 29th, 2024

नवीन कुमार नवल:कभी-कभी कई महत्वपर्ूण्ा कार्य एक जगह कर्ेर् इर्दगिर्द होने की वजह से लोगांे के बीच चर्चा का विषय बना रहता है । जिसके वजह से भारत नेपाल बोर्डर के नजदिक स्थित महोत्तरी जिला का जलेश्वर महीना भर बिभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र बिन्दु बना रहा । सबसे पहले माघ महिना के शुरु मे संविद्यान सभा अध्यक्ष खिलराज रेग्मी द्वारा जलेश्वरनाथ महादेव मन्दिर का दर्शन,  महोत्तरी के औरही स्थित जंगहा नदी पर पुल का उदघाटन एवं गौशला निगौल स्थित गाई गौशला का उदघाटन किया गया । तो महोत्तरी जिलाको खुला रूप से पैखाना मुक्त बनाने के लिए जिला विकास के तत्वाधान में स्थानीय विकास अधिकारी तर्ीथराज जी  के संचालन मे सफाई दिसा मुक्त जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ, वहीं जिला मंे बर्षो से कई मामलंों में संलग्न, बदियावन्चौरी-२ का सिराजुल मंसुरी एवं रामगोपालपुर- १ का ३० वषर्ीय जकाउल्लाह नदाफ को अपराधी इन्काउटरमे मारा गया, बिहार के सीतामढी जिला के रुनी सैदपुर प्रखण्ड के कुख्यात अपराधी सन्तोष झा को कोलकता से पकडÞा गया साथ ही उनके कई साथी को नेपाल भारत के बोर्डर से पकडÞा गया था । इस सबके बावजुद नेपाल भारत भातृ मञ्च के तत्वधान में सुरसन्ड जलेश्वर शाखा द्वारा श्रीकान्त झा के सहयोग से जलेश्वर उद्योग बाण्ज्िय संघ के सभा कक्ष मंे एस.एस.पी. सीतामढी ५१ बटालियन के सेना नायक श्रीनन्द रामजी के प्रमुख अतिथ्य में संस्थापक अध्यक्ष नवल किशोर सिंह द्वारा पुलिस पब्लिक को धुरी बनाकर  बोर्डर पर रहनेवाले दोनो देशों के नागरिक की समस्याओं को समझ कर प्रेम भाव के साथ सु-मधुर सम्बन्ध रखते हुए समस्या के निदान पर जोर दिया गया । सुझाव के क्रम मंे सेना नायक नन्दरामजी के  बिचार से उपस्थित दोनो देश के प्रबुद्धलोग काफी प्रसन्न हुए क्योंकि उनके विचार मानवता के दृष्टिकोण से काफी सराहनीय थे, नेपाल के प्रशासन -सशस्त्र सीमा बल की तरफ से कोई अच्छे विचार की प्रस्तुति भी नहीं की गई साथ ही उपस्थिति के नाम पर औपचारिक्ता ही देखा गया जिससे उपस्थित लोगो के मन में निराशा दिख रही थी विचार के क्रम मंे पुलिस पब्लिक के धुरी के सम्बन्ध में ज्यादातर बक्ताओं ने भारत से ज्यादा नेपाल के पुलिस से परेशान की बात बताई कार्यक्रम में सशस्त्र एस.पी. भुवनेश्वर चौधरी डि.एस.पी. राजेन्द्र बाबु रेग्मी उ.बा.संघ का अध्यक्ष कृपा शंकर, उपाध्यक्ष दिपु साह, पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरि प्रासद मण्डल पटना के पत्रकार नीरज कुमार सेना नायक की पत्नी कुसुम लता, राज किशोर झा, बजरङ्ग नेपाली, सांसद राम शंकर मिश्र अधिवक्ता बिक्रु यादव, गुण बहादुर, सुनिल कुमार साह, राजेश्वर ठाकुर, शेष मनिर अहमद, बरुण कुमार मण्डल, उमेश यादव, विनोद कुमार मिश्र, बेचन ठाकुर, नरेश झा, सुधिर कुमार साह, महेश्वर राय, अब्बास जी आदि कई लोगों कि उपस्थित देखी गई ।
इधर शिवरात्री के मौके पर नेपाल भारत के विभिन्न शिवालय मन्दिर से शिव के बराती स्वरुप झँाकी निकाली गई तो सीतामढी सुरसन्ड के अम्नेश्वर महादेव के प्राङ्गण मंे दस दिवसीय  राम नाम महायज्ञ में नेपाल के ८० कर्ीतन मन्डली के सहयोग से १०८ मन्डली द्वारा २८ मार्च को यज्ञ सम्पन्न हुआ । इसी क्रम में जलेश्वर महादेव मन्दिर में नेपाल भारत के  लाखों भक्तों ने जलाभिषेक किया तो मिथिला मंे प्रसिद्ध परिक्रमा कलनेश्वर से शुरु होते हुए मटिहानी से चल कर जलेश्वर के क्रम मे भारत अयोध्या से लेकर नेपाल के सभी मुनि महात्मा एवं भक्तो ने भाग लिया महीना के अन्त मे होने वाले फगुवा फर्ुदङ्गे जलेश्वरनाथ मन्दिर मंे होने जा रहा है तो लुप्त हो रहे होलइया गीत को जीवित रखने के लिए भारत नेपाल के सैकडÞांे लोगो की मन्डली में समाजिक कार्यकर्ता विजय साही के द्वारा डम्फ, कर्ताल, झाल का वितरण अमानामठ मे करने का कार्यक्रम रखा गया । इस प्रकार जलेश्वर इस पूरे महीने नेपाल भारत का केन्द्र बिन्दु बना रहा है





About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: