रवि लामिछाने सांसद पद के लिए अयोग्य हैं – दिए गए रिट पर आज से प्रारम्भिक सुनुवाई
काठमांडू, १७ जेठ
राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने सांसद होने के लायक नहीं हैं, वो इस पद के लिए अयोग्य हैं । यह कहकर सर्वोच्च अदालत में रिट दायर की गई है जिसकी पेसी आज होगी । उक्त रिट में आज से प्रारम्भिक सुनुवाइ शुरु की जाएगी । रिट गत वैशाख २५ गते सर्वोच्च अदालत में दिया गया था ।
नागरिकता को लेकर शुरु से ही लोगों ने हंगामा मचाया था । अब उनकी अयोग्यता को लेकर या वो इस पद के काबिल नहीं है अन्य बातों को लेकर रिट दायर की गई है जिसकी प्रारिम्भिक सुनवाई आज से शुरु की जाएगी ।
सर्वोच्च प्रशासन ने दरपिठ किए गए रिट युवराज पौडेल ‘सफल’ ने इसी जेठ २ में पुनः दर्ता करवाई थी । उक्त निवेदन पर सुनुवाई करते हुए न्यायाधीश श्रेष्ठ के एकल इजलास ने लामिछाने के विरुद्ध रिट दर्ता कर आगे बढ़ाने का आदेश दिया था । उक्त आदेश के बाद ही रिट दर्ता की गई थी ।


