एमाले वागमती अधिवेशन…अध्यक्ष में ढुंगेल और दाहाल बीच प्रतिस्पर्धा
काठमांडू, १२ असोज – नेकपा (एमाले) वागमती प्रदेश के अधिवेशन में आज मतदान अब से कुछ ही देर शुरु की जाएगी । मतदान ललितपुर के च्यासल स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में जारी अधिवेशन में संशोधित कार्यतालिका के अनुसार अब से कुछ ही देर बाद शुरु की जाएगी । अध्यक्ष पद में पाँच आकांक्षी ने अपनी उम्मीदवारी दर्ता की थी । जिसमें से अभी अध्यक्ष में दो उम्मीदवार ही बाकी हैं । कैलाश ढुंगेल और कृष्ण दाहाल के अलावे सभी उम्मीदवारों ने दर्ता वापस ले ली है ।