महानिशा पूजन कर हमने, चरण शरण का आस लिया।* *सबकी झोली भर दे माता, सबने तेरा आस लिया
*महानिशा पूजन कर हमने, चरण शरण का आस लिया।*
*सबकी झोली भर दे माता, सबने तेरा आस लिया।।*
*महादेव की महानिशा तुम, रोग शोक संताप हरो।*
*सबमें तुम जीवन सुख भर दो, वैभव लक्ष्मी आप करो।।*
*महालक्ष्मी के संग सरस्वती, सबके जीवन में राज करो।*
*आदिशक्ति जगदम्ब भवानी, काली रूप में काज करो।।*
*रोग शोक संताप मिटाओ, राधा पद हो मंगलकारी।*
*जगत कान्त भी तुमको ध्यावे, अंधियारा भी हो सुखकारी।।*
*सेवक जन के कष्ट हरो माँ, महानिशा दुखहारी हो।*
*कालरात्रि औ मात सरस्वती, महालक्ष्मी जयकारी हो।।*
*राधाकान्त की अरज सुनो मां, जीवन भर खुशियां बरसाओ।*
*धन सौभाग्य सदा सुख आयु, कर्म नौकरी गृह में लाओ।।*
*माता जी सब रोग मिटाओ, संताप शोक सब दुख हरो।*
*राधाकान्त की विनय सुनो मां, सबमें आयु, आरोग्य भरो।।*
*सौभाग्य सन्तति घर घर आवे, सन्तान मनोरथ पूर्ण करो।*
*अपनों घर लक्ष्मी वर्षा दो, सबका जीवन सम्पूर्ण करो।।*
????????????????????
????????????????????
*✒✍???? ✒✍????*
*हरि ॐ गुरु देव*
*!!ज्योतिषाचार्य!! आचार्य राधाकान्त शास्त्री*
*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष कार्यालय????*
*राजिस्टार कालोनी*
*कालीबाग बेतिया*
????????????????????
*पदेन:-*
*हिंदी/संस्कृत सहायक शिक्षक:- +2 विद्यालय भैसही, 9934428775


*????शुभम बिहार यज्ञ ज्योतिष कार्यालय????*
*राजिस्टार कालोनी*
*कालीबाग बेतिया*
????????????????????
*पदेन:-*
*हिंदी/संस्कृत सहायक शिक्षक:- +2 विद्यालय भैसही, 9934428775*