त्रिभुवन विमानस्थल से ८ ला भारु के साथ २ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
काठमांडू, २ दिसम्बर । काठमांडू विमानस्थल से ८ लाख भारतीय रुपयों के साथ २ भारतीय नागरिक गिरफ्तार हो गए हैं । पुलिस प्रधान कार्यालय नक्साल के अनुसार बिसतारा एयर की उडान से दिल्ली जाने की तैयारी में रहे ३५ वर्षीय धर्मेन्द्र नगर, ४२ वर्षीय पंकज गुप्ता को गत बिहिबार विमानस्थल से नियन्त्रण में लिया गया है ।
प्रधान कार्यालय से शुक्रबार जारी विज्ञप्ति के अनुसार धमेन्द्र के पास ५०० की ७५७, २०० की २३०, १०० की ६७० भारतीय नोट मिली है । इसीतरह पंकज के पास ५०० की ६१७ भारतीय नोट मिली है । पुलिस का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय उडान स्थित ह्याण्ड व्याग चिकिङ स्थल से उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार रुपयों के साथ दोनों को आवश्यक अनुसंधान के लिए पुल्चोक स्थित राजश्व अनुसंधान विभाग में ले गया है ।
