डायन कुप्रथा के बिरोध में भारत नेपाल को साझा अभियान चलाना होगा
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर ।नेपाल भारत केसीमाबर्तीक्षेत्र मे कुप्रथा डायन कुप्रथाविरुद्ध के अन्तर्राष्ट्रिय राष्ट्रिय अभियान कि एक कार्यक्रम बिहार के सीतामढी के एस .एस.बी.के बटालियन-20 के कमाण्डेण्ट श्री गिरिश चन्द्र पाण्डेय के प्रमुख आतिथ्य मे सु-सप्पन्न हुआ । इस अवसर पर गिरीश चंद्र पांडेय ने कहा कि नेपाल तथा भारत में डायन कुप्रथा सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। बीमार व्यक्ति को ओझा, तांत्रिक से दिखाकर। रोगी को जान जोखिम में डालते हैं। भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जन चेतना लाना होगा।भ बिहार राज्य सीतामढुजिला मे संचालित उक्त कार्यक्रम को अन्तर्राष्ट्रिय क्षेत्र मे पहुंचाने के उदेश्य अनुसार ईसबार परिक्षण के रूप मे संचालन किया गया था । उक्त चेतनामूलक एवं शिक्षामुलुक कार्यक्रम भोजपुरी भाषा मे निर्माण चलचित्र अग्निदहन प्रदर्शन किया गया था ।
अभियान के संयोजक श्री मुरली मनोहरमिश्र द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री कोविद शरण उपाध्याय ने किया
बिशिस्ट अतिथि नेपाल-भारत भ्रातृ मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा. नवल किशोर सिंह जी थे। तथा अतिथि के रुप नेपाल-भारत सीमावर्ती क्षेत्र के प्रबुद्ध ब्यक्तित्वों कि सक्रिय एवं गरिमामय उपस्थिति थी। उक्त कार्यक्रम संचालन हेतु नेपाल से अभियान के केन्द्रिय सल्लाहकार श्री मुरली मनोहर मिश्र जी के संयोजक मे अभियान के टिम सप्ताहिक-कार्यक्रम हेतु विहार-भारत गयी थी, टोली मे अभियान के कार्यक्रम निर्देशक श्री शिबजि लामिछाने जी,
चलचित्र अग्निदहन के निर्देशक घनश्याम लामिछाने जी, अभियान के केन्द्रिय सदस्य नारायण देबकोटा की सहभागिताथी ।