जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ का चुनाव शनिवार को, प्रत्याशियों ने पूरी ताकत
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । विश्व में धार्मिक शहर के रूप में चर्चित जनकपुरधाम में जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ का चुनाव शनिवार को हैं। अध्यक्ष पद के लिए सुरेन्द्र भंडारी,मनीष रमण साह तथा जीतेन्द्र प्रसाद साह है। इसी तरह बरिष्ट उपाध्यक्ष में मनोज कुमार साह,अंबू प्रसाद साह तथा विकास कुमार चौधरी टाल ठोक रहे हैं। उपाध्यक्ष में लक्ष्मण साह निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। महासचिव में फूलदेव पंडित, गणेश कुमार साह , अशोक कुमार चौधरी तथा सुधीर पंजियार चुनाव लड़ रहे हैं।इसी तरह सचिव में नरेंद्र बिक्रम साह, राकेश पंजियार, श्रवण कुमार साह तथा गोपी कुमार साह है। इसी तरह महिला उपाध्यक्ष में रिंकू कुमार साह, माया कुमारी तथा सरिता ठाकुर मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष में राम चंद्र पंजियार, मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार साह तथा परमेश्वर साह ने उम्मीदवार दी है। इसी तरह एसोसिएट सदस्य में दीपक कुमार साह, अभिषेक चौधरी सहित अन्य उम्मीदवार हैं।
सभी उम्मीदवार व्यापारी से संपर्क में व्यस्त थे।आज मौन समय में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष रमण साह तथा सुरेन्द्र भंडारी अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। शनिवार को मतदान हैं। वैश्य बहुल मतदाता अधिक हैं।इधर एमाले मतदाता का रूझान सुरेन्द्र भंडारी की तरफ है तो नेपाली कांग्रेस का समर्थक मनीष रमण साह के साथ हैं।ऊंट किस करवट लेगा वह चुनाव नतीजा के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल सभी उम्मीदवार जीत की दावा कर रहे हैं।