Wed. Dec 4th, 2024

मधवापुर प्रीमियर लीग 2024 सीजन – 8

मधुबनी ने जलेश्वर (नेपाल) को 4 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह ।
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर

पहला नॉकआउट लीग मैच।
मधुबनी v/s जलेश्वर (ने.)
टॉस जलेश्वर/ पहले बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी-
जलेश्वर -20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन
सतीश 38,कमलेश 17, मनोरा 12 रन गेंदवाजी-◆मधुबनी
राजीव 3 अबरेंद्र और विकाश 2/2 विकेट
लक्ष्य के लिय बल्लेबाजी मधुबनी- 19.1ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन ।
नन्हे 62,रवि 22 ओडिन 14 और निशांत 12 रन
गेंदवाजी – जलेश्वर
लालू और रवि 2/2 ,मनोरा और कमलेश 1/1 विकेट

यह भी पढें   एनपीएल – जनकपुर को मिला १२८ रन का लक्ष्य

मैन ऑफ दी मैच
नन्हे नॉटआउट 62 रन
(मधुबनी)
★★★★विजेता-मधुबनी

मधुबनी c) विकाश
जलेश्वर(c)ओमप्रकाश

अंपायर-अमित मिश्रा और नवीन सिंह
कॉमेंटेटर- प्रभु मिश्रा, राजकिशोर साह,राकेश नायक स्कॉरर-प्रियांश कुमार

दूसरा नॉकआउट लीग मैच-
22/11/2024 शुक्रवार/ हरिने vs लखनऊ (up)

रिपोर्ट-MPL-मीडिया प्रभारी प्रभु मिश्रा

MPL-8 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024/
आयोजन स्थान-RNJ डिग्री महाविद्याल मैदान रामपुर,मधवापुर,मधुबनी(बिहार)

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: