Tue. Mar 18th, 2025

सर्लाही के बरहथवा में मोटरसाइकल दुर्घटना होने से दो युवकों की मृत्यु

काठमांडू, पुष १६ – सर्लाही के बरहथवा में मोटरसाइकल दुर्घटना होने से दो युवकों की मृत्यु हो गई है । नयाँरोड–मधुवनी सड़क खण्ड अन्तर्गत बरहथवा नगरपालिका–९ मूर्तिया में बीति रात गन्ना लदे ट्रैक्टर  से मोटरसाइकल टक्कर होने से दो युवक की मृत्यु हुई हो गई है । इलाका पुलिस कार्यालय बरहथवा के डीएसपी अनुसार घटना सोमवार रात सवा आठ बजे की है ।
गन्ना लेकर सर्लाही के ही हरिवन में इन्दुशंकर चिनी उद्योग की ओर जा रही ज १ त ९८७६ नम्बर की ट्रैक्टर से नयाँरोड से बरहथवा की ओर जा रही ज ४ प ३७७ नम्बर की मोटरसाइकल एक दूसरे से टकरा गए । तीव्र गति के कारण दुर्घटना होने का अनुमान किया जा रहा है ।
‘दुर्घटना में मोटरसाइकल चालक बरहथवा नगरपालिका–५ के २५ वर्षीय हरिन्द्र महतो और मोटरसाइकल के पीछे बैठे सवारी उसी जगह पर २२ वर्षीय पुरुषोत्तम दास की मृत्यु हो गई । दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया  है ।’ दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हरिन्द्र को एडभान्स सञ्जीवनी अस्पताल बरहथवा में मृत्यु हो गई । इसी तरह पुरुषोत्तम का बयोधा अस्पताल वीरगन्ज में मृत्यु होने की जानकारी पुलिस ने दी है ।
बरहथवा में सामान्य उपचार के बाद और उपचार क लिए उन्हेें वीरगंज ले जाया गया था । वीरगंज स्थित बयोधा अस्पताल में उपचार के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com