Tue. Mar 18th, 2025

आज का मौसम…देश में पश्चिमी हवाओं का आंशिक प्रभाव

काठमांडू, पुष १६ – जल तथा मौसम विज्ञान विभाग, मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने जानकारी दी है कि अभी देश में पश्चिमी हवाओं का आंशिक प्रभाव है ।
अभी सुबह में नेपाल के तराई के बहुत से स्थानों में कुहासा लगा हुआ है । बाकी भू–भाग में मौसम मूख्यतया साफ है । मंगलवार दिन में कोशी प्रदेश के एक दो स्थान में बादल छाए होने की संभावना है । बाकी स्थान में मौसम साफ होने की महाशाखा ने जानकारी दी है ।
आगामी २४ घन्टें में सुबह के समय में तराई तथा उपत्यका के बहुत से स्थानों में कुहासा लगे रहने की महाशाखा ने जानकारी दी है । इस समय में दैनिक जनजीवन, पर्यटन, पर्वतारोहण, सड़क यातायात तथा हवाई उड्डयन में असर पड़ सकता है । इसलिए महाशाखा ने आवश्यक अनुसार सतर्कता अपनाने का भी अनुरोध किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com