स्वास्थ्य, अनुशासन और पहचान का प्रतीक है खेल : भगौती यादव
देशबन्धु यादव , नवलपरासी। । नवलपरासी (पश्चिम) के रामग्राम नगरपालिका नगर स्तरीय तृतीय राष्ट्रपति रनिंग शिल्ड प्रतियोगिता के शुभ उपलक्ष में मुख्य अतिथि जिला समन्वय समिति नवलपरासी (पश्चिम) के प्रमुख भगौती यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं स्वास्थ्य एवं अनुशासन के साथ ही स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कराता है।
इस मौके पर विशेष अतिथि रामग्राम नगरपालिका के उपमेयर समझना चौधरी, जनता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धरेन्द्र यादव, नेकपा एमाले के जिला उपाध्यक्ष डोलराज भण्डारी , नेपाली कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक जिला सभापति विक्रम यादव, नेकपा माओवादी के अध्यक्ष भविश्वर तिवारी और
प्रमुख जिला अधिकारी स्किम श्रेष्ठ के साथ ही विशिष्ट महानुभावों का गरिमामय उपस्थिति रहा।नगर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रामग्राम नगरपालिका के मेयर धनपत यादव के अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ।
चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जनता माध्यमिक विद्यालय डैनहवा प्रथम , पवन माध्यमिक विद्यालय परासी द्वितीय और आदर्श माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किए जाने की जानकारी आयोजक विद्यालय जनता माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रधानाध्यापक इन्द्रकमल यादव ने बताया।
