Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

नेपालगञ्ज में सदभावना पार्टी ने १६ बूंदे सम्झौता को जलाया

CCCनेपालगन्ज, (बाके) पवन जायसवाल, २०७२ जेष्ठ २८ गते ।
राजेन्द्र महतो के  नेतृत्व वाली सदभावना पार्टी बाके जिला ने सोमवार रात को प्रमुख चार दलों के वीच हुये १६ बूंदे सम्झौता को जेष्ठ २७ गते बुद्धवार नेपालगञ्ज के कमल मधेशी चौक में जलाकर बिरोध प्रर्दशन किया ।
संविधान निर्माण करने में चार राजनीतिक दल नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले, एनेकपा माओवादी और फोरम लोकतान्त्रिक बीच हुये सहमति ऐतिहासिक मधेश जनविद्रोह और आदिवासी जनजाति लगायत के आन्दोलनों का मूल मर्म और भावना विपरित और इस के साथ साथ पहचान सहित की संघीयता और संघीयता सहित की संविधान एवं समानुपातिक समावेशिकता के विपरित तथा यथा स्थितिवादी और प्रतिगमनकारी रहें है कहते हुयें सदभावना पार्टी बाके ने बिरोध प्रर्दशन किया है ।
बिरोध प्रर्दशन कार्यक्रम सदभावना पार्टी बाके जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनराण्य वर्मा के सभापतित्व में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम में केन्द्रीय नेता रामकुमार दिक्षित, बाके जिला उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता केन्द्रीय सदस्य कपिलदेव गुप्ता प्रेस मञ्च नेपाल के सह–महासचिव आशीष गुप्ता केन्द्रीय सदस्य बदरी प्रसाद गुप्ता जिला नेता बिष्णुलाल कुमाल और जिला सदस्य लगायत लोगों की सहभागिता थी ।

यह भी पढें   आज होगी भृकुटी मण्डप से माओवादी–समाजवादी एकता की घोषणा

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *