कम्दी गाबिस में अभिमुखीकरण तालीम
नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७२ जेष्ठ ३० गते ।
बाके जिला के कम्दी गाबिस के सरोकारवालों को सार्वजनिक सुनवाई के बारे में जेष्ठ २७ गते को दिया गया था ।
युनेस्को क्लब बाके के आयोजना में अभिमुखीकरण तालीम बाके जिला के कम्दी गाबिस में सम्पन्न किया गया है ।
गाबिस कार्यालय में आयोजित तालीम में बास के कार्यकारी निर्देशक नमस्कार शाह ने सार्वजनिक सुनवाई का परिचय, परिभाषा, उद्धेश्य, तयारी, प्रकृया, संघिय मामिला तथा स्थानीय बिकास मन्त्रालय ने बि. सं. २०६७ साल में जारी किया स्थानीय निकाय सार्वजनिक सुनवाई कार्यबिधि बारे में प्रशिक्षण दियें थे ।
अभिमुखीकरण में गाबिस सचिव सूर्य प्रसाद लम्साल बिभिन्न वार्ड नागरिक मञ्च के संयोजक, नागरिक सचेतना केन्द्र के संयोजक लगायत ३५ से अधिक लोगों की सहभागिता रही थी ।
कार्यक्रम में बोलते हुयें गाबिस सचिव सूर्य प्रसाद लम्साल ने सेवादायी और सेवाग्राही बीच के सम्बन्ध सुमधुर बनाने के लियें
सार्वजनिक सुनवाई महत्वपूर्ण होने की बात कहा ।

