Fri. Mar 29th, 2024

नेपालगंज में सहभागितात्मक स्वास्थ्य तथा सरसफाई जागृतिमूलक तालीम

???????????????????????????????नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७२ जेष्ठ २८ गते ।
बाके जिला को खुला दिशामुक्त कराने में महिला स्वास्थ्य स्वयंसेविकाओं की उल्लेखनीय भूमिका पर जोड़ दिया गया है ।
स्वीस रेडक्रस की साझेदारी में नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाके जिला शाखा द्वारा संचालित विद्यालय में आधारित स्वास्थ्य तथा सरसफाई कार्यक्रम के आयोजन में हुआ ३ दिन की सहभागितात्मक स्वास्थ्य तथा सरसफाई जागृतिमूलक तालीम के समापन कार्यक्रम मेंइस बात पर जोड़ दिया गया  ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाके शाखा की उप–सभापति सुश्री शान्ति श्रेष्ठ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य स्वयंसेविकाओं की उल्लेखनीय योगदान रही चर्चा करते हुयें तालीम में सिखा गया ज्ञान को समुदाय में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने पर जोड दिया ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाके शाखा के स्वास्थ्य समिति के संयोजक राकेशबहादुर श्रीवास्तव ने ईसे पहले शिक्षक, विद्यार्थी और विद्यालय व्यवस्थापन समिति के पदाधिकारीयों को तालीम प्रदान किया गया था और अभी के चरण में स्वयंसेविकों को 3सहभागी कराया गया है बताते हुयें हमारा अभियान विद्यालय से समुदाय तक निरन्तर रहा है बताया ।
महिला स्वास्थ्य स्वयंसेविका नगर समिति की अध्यक्ष मनकुमारी सिलवाल ने हम लोगों ने रेडक्रस की गतिविधियों को होनेवाली सहयोग करने के साथ साथ बाके जिला को खुला दिसामुक्त कराने में हमारा अभियान अब के दिनों में निरन्तरता पायेंगी व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में उपमहानगरपालिका के वार्ड नं. १ से १७ वार्ड तक के १९ महिला स्वास्थ्य स्वयंसेविकाओं की सहभागिता रही थी | तालीम में रेडक्रस अभियान, नेपाल में सरसफाईको विद्यमान अवस्था, असर, नेपालगन्ज घोषणा–पत्र, शौचालय की आश्यकताए और महत्व, खुला दिसामुक्त होने के लियें न्यूनतम आधार, दिसा मुक्त परने की माध्यम, घरेलु विधि से पानी 5शुद्धिकरण करने की विधि लगायत जागृतिमूलक विधि सम्बन्धि प्रशिक्षण दिया गया था और फिल्डअभ्यास भी कराया गया रेडक्रस ने जानकारी दी है ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाके जिला शाखा कार्य समिति के उप–कोषाध्यक्ष एवं स्वास्थ्य समिति संयोजक राकेश बहादुर श्रीवास्तव के सभापतित्व में सम्पन्न कार्यक्रम में शाखा के मन्त्री अजीजअहमद सिद्दिकी, वरिष्ठ अधिकृत दोलखबहादुर डागी लगायत लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया था । तालीम की सहजकर्ता रेडक्रस की कार्यक्रम अधिकृत निरञ्जना मल्ल, प्रहलाद विश्वकर्मा, रीता गिरी, पुनम थापा, रामकृष्ण चौधरी ने किया समापन कार्यक्रम को संचालन शाखा के वरिष्ठ सहायक लेखापाल झवीलाल शर्मा ने किया था नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाके शाखा के प्रहलाद बिश्वकर्मा ने जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: