Thu. Mar 28th, 2024
yoga2y1विनय कुमार । २१ जून, रविवार ।
आज २१ जून । अन्तराष्ट्रीय योग दिवस । दुनियाभर के साथ नेपाल मे भी तामझाम के साथ मनाया गया । आज सुबह भारतीय राजदुतावासद्वारा आयोजित योग दिवस के अवसर पर प्रमुख अतिथि तथा महामहिम उपराष्ट्रपति परमानन्द झा ने भारतीय प्राईम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए ‘योग करें और स्वस्थ रहें’ कहा । उन्होंने टिप्पणी कि, की योग से पूरा विश्व अच्छे स्वास्थ्य की ओर बढ़ रहा है । उपराष्ट्रपति झा नें बताया कि योग हमारे संस्कार से जुड़ा है, इसलिए सभी को योग करना चाहिये । इसीतरह विशेष अतिथि तथा महामहीम भारतीय राजदुत रञ्जित रे ने बताया कि योग को नेपाल और भारत बीच के साझा सांस्कृतिक धरोहर है । महामहिम रे ने आगे कहा कि योग का प्रचार प्रसार विश्वभर में हो रहा है, ‘विश्व y2के कोने–कोने में योग तब पहूँचेगा जब हम स्वयं योग करेगें’ । उन्होने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा, ‘अन्तराष्ट्रीय योग दिवस एक माध्यम है और यह एकदिवसीय ना रह जाय । इसका उपयोग तब होगा जब हम योगा को अपनाएगें । इसीतरह गुरु स्वामी आनन्द अरुण ने कहा २० मिनट की योग और ध्यान से दुनिया राम राज्य बनेगा । यह एक शुभकार्य की सुरुवात है, इससे हिंसा खत्म होगी । कार्यक्रम में मदन कृष्ण श्रेष्ठ, हरिबंश आचार्य, अभिनेत्री मनिषा कोइराला, माला लिम्बु, उद्योगपति डा. उपेन्द्र महतो आदि प्रतिष्ठित लोगों की सहभागिता थी । भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी नें सयुंक्त राष्ट्रसंघ की सभा में २१ जुन को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रस्ताव किया था । मोदी जी के उस प्रस्ताव को विश्व के १९२ देश ने स्वीकृत किया था । उसी के बदौलत आज सारी दुनिया ने योग किया है ।y3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: