Fri. Mar 29th, 2024

सन्दिप कुमार बैश्य, भाद्र ९ गते बर्दिया



nepबर्दिया में आज बुधबार भी निषेधज्ञा जारी रहा । सदरमुकाम गुलरिया के पुर्व में नीलो आयल से पश्चिम बसपार्क के मांतगी चोक तक और उत्तर में कृषि विकास बैंक, सन्तोषी टोल मिलन चोक से दक्षिण में भन्सार कार्यालय ,शिवालय चौक ,कृषि विकास कार्यालय तक जिला प्रशासन कार्यालय बर्दिया ने निषेधित क्षेत्र घोषणा किया है । जिला प्रशासन कार्यालय बर्दिया ने प्रदर्शनकारीयों के प्रदर्शन को उग्र बनते देख गुलरिया नगर के विभिन्न जगहों पर तथा आसपास के क्षेत्र में मंगलबार से जारी निषेधाज्ञा दूसरे सूचना के प्रकाशित न होते तक निषेधित क्षेत्र घोषणा किया है । जिला सुरक्षा समिति बर्दिया के आपतकालीन बैठक ने गुलरिया में बढते तनाव के नियन्त्रण के लिए निषेधित क्षेत्र घोषणा करने का निर्णय किया है । इन स्थानों में भीड, आमसभा, जुलुस और प्रदर्शन करने पर गर्न पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है । बर्दिया के प्रमुख जिला अधिकारी बिनोद बहादुर कुवाँर ने इन स्थानों पर किसी भी प्रकार का सभा सम्मेलन, भेला गोष्ठी और समूह बना कर चलने पर रोक लगाने की जानकारी दी है । स्थानीय प्रशासन ऐन २०२८ के अनुसार प्रमुख जिला अधिकारी ने किसी भी प्रकार की हिंसात्मक काम कारवाई होने या भगदड़ की आशंका होने वाले कार्य को रोकने के लिए निषेधाज्ञा जारी करने की जानकारी दी गई । शान्ति कायम नहीं हो पाने की स्थिति में प्रहरी की मदद से लाठी चार्ज, अश्रुग्याँस, फोहरा र हवाई फायर समेत आवश्यकता र परिस्थिति के अनुसार जो बल प्रयोग कर शान्ति कायम करने ऐन में शामिल अधिकार का प्रयोग कर निषेधित क्षेत्र घोषणा किए जाने की जानकारी प्रमुख जिला अधिकारी कुवाँर ने दी । इधर थरुहट स्वायत्त प्रदेश की मांग करते आए हुए आमहड्ताल सफिर और भी लम्बा हो गया है । सोमबार तक सिर्फ आम हडताल का कार्यक्रम सार्वजनिक िकया गया था । जिसे थरुहट संघर्ष समिति ने ९ दिन और थरुहट संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को सरकार द्वारा अनदेखा करने पर आम हडताल को और भी आगे जारी रखने का निर्णय किया है । दो हफ्ता से बन्द के कारण बर्दिया का जन जीवन कष्टकर बनता जा रहा है ।

कोहलपुर म सुबह से कफ्र्यु जारी

सन्दिप कुमार बैश्य , भाद्र ९ गते , बाँके

बाके के कोहलपुर में जिला प्रशासन कार्यालय बाँके ने पुन ः आज बुधबार सुबह से १० बजे से साँझ ४ बजे तक कफ्र्यु लगाने की घोषणा की है । जिला प्रशासन कार्यालय बाँके ने नेपालगन्ज में मंगलबारदिन २ बजे से बाट लगा कफ्र्यु बुधबार सुबह ६ बजे से खुला है । प्रशासन ने अभी नेपालगन्ज की सुरक्षा व्यवस्था कड़ा किया हुआ है । बाजार भर सशस्त्र प्रहरी और नेपाल प्रहरी की भारी उपस्थिति है । कोहलपुर में मंगलबार ३ बजे से बुधबार ४ बजे तक लगाया गया कफ्र्यु आज बुधबार १० बजे से पुनः निरन्तरता दी गई है । कैलाली के टिकापुर घटना के बाद मंगलबार अचानक आन्दोलनकारी उग्र होने की वजह से कोहलपुर में कफर्यू आदेश जारी करने की जानकारी स्थानीय प्रशासन ने दी है । थरुहट के कार्यकर्ताओं ने मंगलबार दिन में कोहलपुर में हाथ हाथ में लाठी लेकर जुलुस प्रदर्शन किया था । कोहलपुर के चप्परगौडी से कौशिलानगर, राझा चोक से सम्झना क्षेत्र में पडने वाले कोहलपुर क्षेत्र में कफर्यू लगाने की जानकारी जिला प्रशासन कार्यालय बाँके ने दी है ।



About Author

यह भी पढें   भारत ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध बढ़ाया
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: