Tue. Apr 29th, 2025

बालबालिकाओं को शैक्षिक सामग्री वितरण

नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, पुष १५ गते ।
Parspurबाके जिला परसपर में प्रत्याभूत बालबालिकाओं को पुष १५ गते बुद्धवार को शैक्षिक सामग्री वितरण किया गया है ।
बालबालिका तथा महिला जागरण समिति (कडावक) बाके के आयोजन में और प्लान नेपाल बाके के आर्थिक सहयोग में नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–२२ परसपुर, साइगा“व और बेलभार गाविस के ८ सौ ३९ प्रत्याभूत बालबालिकाए“ को पुष १५ गते बुद्धवारको शैक्षिक सामाग्री वितरण किया गया है ।
नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–२२ परसपुर के २ सौ २७ लोग, साईगा“व के ३ सौ १९ लोग और बेलभार गाबिस के ३ सौ १३ बालबालिकाए“ को शैक्षिक सामाग्री वितरण किया गया समिति के कार्यक्रम संयोजक रामसुहावन सोनकर ने जानकारी दी ।
उन के अनुसार बालबालिकाए“ को विद्यालय का झोला, कलम, पेन्सिल और पेन्सिल कटर लगायत की सामाग्री बितरण कराया गया है । कार्यक्रम में समिति के रज्जब वागवान, रशीद अहमद राई, राजेश वर्मा, चन्द्रप्रकाश तिवारी लगायत लोगों की सहभागिता में शैक्षिक सामाग्री वितरण किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.