Fri. Mar 29th, 2024

संवाददाता, चैत्र १९
आइरन गेट के नाम से प्रचलित एसएलसी परिक्षा के गरिमा को गाइड व निरीक्ष ही अमार्यादीत बना रहें हैं ।



slc
परिक्षा केन्द्रों पर निरीक्षक के रुप में खटाए गए विभिन्न जिला से ९ निरीक्षक के निष्कासन उक्त बात की पुष्टि करती है ।
परिक्षा हाल में चीट चोरी करनेवाले को कारवाही ना करना, खुन चीन पास करबाना, कक्षा मर्यादीत ना रखना एवम् चीट चोरी करवाने के आरोप में रौतहट में चार, सप्तरी में दो, महोत्तरी, ओखलढुगां तथा जाजरकोट में एक एक कर कुल ९ निरीक्षकों को निष्कासीत किया गया है ।
परिक्षा नियन्त्रक कृष्ण काप्री के मुताविक देश भर छिटफुट घटना के आलावे परिक्षा शान्तिपूर्ण ढंगसे ही चल रही है । गाइड को परिक्षा हाल मे अमर्यादीत क्रियाकलाप ना करने को चेतावनी देने की बात काप्री ने बतायी ।
एसएलसी का आज दुसरा दीन है । इस वर्ष एसएलसी में कूल ६ लाख १५ हजार ५ सय ५३ परिक्षार्थी सम्मीलित हुए हैं ।



About Author

यह भी पढें   ढ़ोलाहिटी घटना के मुख्य आरोपियों को प्रहरी ने किया सार्वजनिक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: