Fri. Mar 29th, 2024
काठमाण्डू, १४ अगस्त ।
 नेकपा एमाले व प्रमुख प्रतिपक्षी दल के अध्यक्ष ओली नें अपने कार्यकर्ताओं को आन्दोलन के लिए तैयारी की अवस्था में रहने के लिए कहा है । आली के अनुसार सरकार को अपदस्त देश के प्रति निष्ठा से नहीं वरन् लोक पाप व त्रास को जगाकर हुआ है । 
oli
वर्तमान सरकार की भर्तस्ना करते हुए ओली ने कहा कि जैसे भी स्थिति का सामना करने के लिए हम तैयार हैं । उनका कना है कि उनकी सरकार नें देश के लिए विकास का मार्गदर्शन मार्ग मा चित्र बना दिया है व इस परिधी से बाहर जाने का रास्ता ही नहीं है , यह बात सबके लिए कही है वो चाहे किसी की भी सरकार हो ।  नेवि संघ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये तो ११ वर्ष तक अधिवेशन नहीं करेंगें व यदि हागा भी तो विाद व विस्तार ही होगा । पार्टी के भीतर के विवाद के लिए ओली का कहना है कि इस तरह के अनुचित काम में संगठित होना उचित नहीं है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: