Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

अंश और वंश के उपर राज्य द्वारा सुनियोति साजिश

रुपन्देही 514359063_1398344380195307_9155305780373452012_n

मधेश आन्दोलन के शहीदों के श्रद्धान्जलि कार्यक्रम के अन्तर्गत आज रुपन्देही जिला के झुलनी पुर में नेपाल सद्भावना पार्टी रुपन्देही के आयोजना में पार्टी के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र साहनी की अध्यक्षता तथा विरेश चौरसिया के उद्घोषण एवं नेपाल सद्भावना पार्टी के केन्द्री अध्यक्ष अनिल कुमार झा के प्रमुख आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में नेपाल सदभावना पार्टी के केन्द्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार झा, केन्द्रिय सदस्य केशवराम त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, बरिष्ठ नेता मो अज़ीज, नागेन्द्र पाण्डेय, रंगनाथ गुप्ता, कपिलवस्तु के जिला अध्यक्ष कालीपद शर्मा, सिद्धार्थ नगरपालिकाका अध्यक्ष अशोकलाल कर्ण, नेपाल महिला मंच की जिला अध्यक्ष जगमती गुप्ता, तमरा अभियान परित्याग गरी नेसपामा प्रवेश हुए राजेश ठाकुर लगायत के नेता(कार्यकर्ताओं ने सम्बोधन किया । कार्यक्रम को लाइ सम्बोधन करते हुए नेपाल सदभावना पार्टी के केन्द्रिय अध्यक्ष अनिल कुमार झा ने मधेश और देश में हुए आन्दोलन के अमर शहिदों केप्रति हार्दिक श्रद्धाञ्जली अर्पण करते हुए, दलित मुस्लिम, पिछड़ाबर्ग सहित के मधेशी, थारुसहित मधेश के आदीवासी जनजाति, पहाड़ के दलीत, आदीवासी(जनजाति, महिला लगायत पिछडे बर्ग और क्षेत्र के जनता संबैधानिक और राजनीतिक रुप से अधिकारसम्पन्न जब तक नहीं होते तब तक यह होता रहेगा । उन्होंने कहा कि अपने ही देश में अंश और वंश के उपर राज्य द्वारा सुनियोति साजिश हो रही है । जब तक मधेशी को पहचान, पहुँच, प्रतिनिधित्व, प्रदेश और प्राकृतिक स्रोत एवं राजस्व में समुचित हिस्सेदारी नहीं मिलेगी और संविधान संशोधन कर के नागरिकता, संघीयता, समानुपातिक समावेशीकरण, समान जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व, मधेश की भाषा हिन्दी, अवधी, भोजपुरी और मैथिली को मान्यता नहीं दी जाएगी तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगाा । उन्होंने यह भी कहा कि आन्दोलन सिर्फ कुछ समय के लिए स्थगित हुआ है क्योंकि वर्तमान प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने संविधान में संशोधन का आश्वासन दिया है । इसी शर्त पर वर्तमान सरकार को समर्थन देने की बात उन्होंने कही और आने वाले पर्व दुर्गापूजा, छठ तक समस्या समाधान नहीं होने की अवस्था में पुनः आन्दोलन होने की बात भी जाहिर की ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *